Rajasthan BSTC Cut Off 2023: राजस्थान बीएसटीसी में इतने नंबर है तो कॉलेज पक्की कैटिगरी वाइज कट ऑफ यहां देखें

 राजस्थान बीएसटीसी के लिए परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त 2023 को किया गया था बीएसटीसी के लिए परीक्षा समाप्त होने के बाद में मूर्ति सितंबर को रिजल्ट जारी किया गया है राजस्थान बीएसटीसी का नाम बदलकर वर्तमान में राजस्थान प्री डीएलएड कर दिया गया है प्रिडिकल्ड एग प्री एग्जाम है जिसके आधार पर राजस्थान बीएसटीसी के लिए जितनी भी कॉलेज है वह आवंटित की जाती है।

राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा के लिए लगभग 6 लाख 1963 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था इसके लिए प्रदेश भर में लगभग 26000 सीटें हैं और 28 अगस्त को इसकी परीक्षा 2521 केदो पर आयोजित करवाई गई थी राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम में जिन विद्यार्थियों के अधिक अंक आएंगे उनको अपनी पसंदीदा कॉलेज मिलेगी और नजदीक में कॉलेज मिलने के ज्यादा चांस रहेंगे राजस्थान बीएसटीसी कट ऑफ सामान्य वर्ग के लिए संभव होता है 420 से लेकर 450 तक रह सकती है जबकि आरक्षित वर्गों के लिए 360 से लेकर 400 अंक तक कट रह सकती है।


प्रदेश के 377 डीएलएड कॉलेजों की 26 हजार सीटों पर प्रवेश के लिए हुई प्री-डीएलएड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। पिछले साल के मुकाबले परीक्षा में 37 हजार अभ्यर्थियों के अधिक होने के बावजूद प्री- डीएलएड (सामान्य ) परीक्षा ) परीक्षा की हाईएस्ट मेरिट पिछले साल से 1.5% कम रही है। जबकि संस्कृत परीक्षा की कट ऑफ में 4.5% की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल प्रवेश परीक्षा (सामान्य) में हाईएस्ट मेरिट 89% रही। जबकि इस साल सामान्य की हाईएस्ट मेरिट 87.5% रही है।

Rajasthan BSTC Cut Off 2023: राजस्थान बीएसटीसी में इतने नंबर है तो कॉलेज पक्की कैटिगरी वाइज कट ऑफ यहां देखें



सामान्य में पिछले साल 600 में से 534 अंक हासिल करने वाला अभ्यर्थी राज्य में टॉपर रहा। जबकि इस साल 525 अंक हासिल करने वाला अभ्यर्थी टॉपर रहा है। हाईएस्ट मेरिट में 9 नंबर की गिरावट आई है। संस्कृत की पिछले साल हाईएस्ट मेरिट 77% रही। जबकि इस बार संस्कृत में टॉपर अभ्यर्थी के 81.5% अंक आए हैं। संस्कृत में 489 अंक हासिल करने वाली छात्रा नंबर वन की पोजीशन पर है। जबकि पिछले साल 462 अंक लाने वाली छात्रा ने टॉप किया था। संस्कृत की हाईएस्ट मेरिट में 27 नंबरों की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। विदित रहे कि प्री- डीएलएड परीक्षा में इस साल 5.71 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए। जबकि पिछले साल 5.34 लाख अभ्यर्थी थे।

राजस्थान बीएसटीसी कट ऑफ को निर्धारित करने वाले कारक

  • परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की संख्या.
  • परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की संख्या.
  • बीएसटीसी परीक्षा का कठिनाई स्तर।
  • पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या.
  • महिला अभ्यर्थियों की संख्या.
  • उपलब्ध सीटों की संख्या.
  • आरक्षण मानदंड.


Post a Comment

Previous Post Next Post